बादल लौटे है यूं ही नहीं
उसे प्यास खींच के लायी है
जग में ना रहे कोई प्यासा ही
इसीलिए सींचती आयी है
रातें प्यासी बातें आधी
चंदा चकोर भी प्यासा है
कोयल गति है प्यासी ही
पाने की बस अभिलाषा है
दरिया के बिच खरा मानव
पक्षियाँ कर रही है कलरव
मरघट में वो प्यासी आँखे
सो रहा जहा सारा कौरव
भक्तों की प्यास जो ख़तम करे
मंदिर मस्जिद देखा ही नहीं
चल जाओ चर्च और गुरूद्वारे
पर चिंता की रेखा है वहीँ
बदल बरसा है घुमर घुमर
पर मोर अभागा प्यासा है
मधुप्रेम कहा मिलता जग में
हाँ, मन में झूठी आशा है.
0 comments:
Post a Comment